उज्जैन:नकली जेवर गिरवी रखकर 6 लाख रुपये ठगे

By AV NEWS

उज्जैन। लक्ष्मी नगर चौराहे पर हार्डवेयर दुकान संचालक को नकली सोने के जेवर गिरवी रखकर राजस्थान के व्यक्ति ने 6 लाख रुपये की धोखाधड़ी की जिसकी एक माह बाद रिपोर्ट माधव नगर थाने में दर्ज कराई गई।

पुलिस ने बताया कि ओम पिता देशराज डाबर निवासी लक्ष्मी नगर चौराहा यहीं पर हार्डवेयर की दुकान संचालित करते हैं। 28 जून को उनकी दुकान पर एक व्यक्ति आया और सोने के जेवर दिखाकर रुपये उधार मांगे।

ओम डाबर ने सोने के जेवर चेक कराने की बात कही तो उक्त व्यक्ति ने एक टुकड़ा निकालकर चैक कराने के लिये दे दिया। ओम डाबर का बेटा सोने के जेवर का टुकड़ा लेकर चैक कराने गया और असली होने पर ओम डाबर ने उक्त व्यक्ति को 6 लाख रुपये उधार दे दिये।

एक माह बाद ओम डाबर को पता चला कि सोने के समझकर गिरवी रखे जेवर नकली हैं। उन्होंने दिनेश मारवाड़ी निवासी सिरोही राजस्थान व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ शनिवार को माधव नगर थाने पहुंचकर धारा 420, 406, 34 के तहत केस दर्ज कराया।

Share This Article