उज्जैन:नकली भवन अनुज्ञा पत्र देकर बिल्डर ने की धोखाधड़ी

By AV NEWS

मकान मालिक को नगर निगम का नोटिस आया तो हुआ खुलासा

उज्जैन। बिल्डर ने भवन अनुज्ञा पत्र फर्जी तरीके से तैयार कर लोगों को मकानों का विक्रय कर दिया। नगर निगम अफसरों ने मकान मालिकों को नोटिस जारी किया तो खुलासा हुआ। इसके बाद ठगाये लोगों ने चिमनगंज थाने पहुंचकर 420 के तहत प्रकरण दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया सौरभ पिता रमेशचंद्र सोलंकी निवासी गायत्री नगर आगर रोड ने 2020 में बिल्डर प्रेमनारायण पिता नानूराम विश्वकर्मा निवासी दुर्गा कॉलोनी ईदगाह रोड से 14 लाख 25 हजार रुपये में मकान खरीदा था।

इस दौरान प्रेमनारायण ने सौरभ सोलंकी को नगर निगम द्वारा जारी होने वाला भवन अनुज्ञा पत्र भी सौंपा था। विगत 2 जुलाई को नगर निगम ने सूचना पत्र जारी कर सौरभ सोलंकी से भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र की जानकारी चाही गई। सौरभ ने उक्त जानकारी नगर निगम को दी तो अफसरों ने पाया कि यह भवन अनुज्ञा पत्र नकली है। इस पर अफसरों ने सौरभ को नोटिस दिया। सौरभ ने बिल्डर प्रेमनारायण से पूछताछ की तो पता चला कि बिल्डर ने नकली भवन अनुज्ञा पत्र देकर उसे मकान बेचा था।

गायत्री नगर के दूसरे लोग भी ठगाये
सौरभ सोलंकी ने बिल्डर प्रेमनारायण विश्वकर्मा के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ पुलिस को बताया कि बिल्डर से कई लोगों ने मकान व प्लाट खरीदे थे और उन्हें भी बिल्डर ने फर्जी भवन निर्माण अनुज्ञा पत्र देकर सौदा किया था। इस प्रकार बिल्डर ने अनेक लोगों के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी की है।

Share This Article