उज्जैन। ग्राम आक्याकोली के सरपंच व सचिव ने मिलकर 4 लाख से अधिक रुपयों का गबन कर दिया। नागदा पुलिस ने जनपद पंचायत खाचरौद के क्लर्क की शिकायत पर दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी व हेराफेरी का प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि ग्राम आक्याकोली में सामुदायिक स्वच्छता परिसर व सीसीरोड़ निर्माण के लिये 4 लाख 38 हजार 360 रुपये की राशि स्वीकृत हुई थी। अप्रैल से 3 अगस्त के बीच उक्त राशि सरपंच दयाराम पिता नाथू और पंचायत सचिव सुनील पिता भवानीशंकर शर्मा निकाली गई लेकिन निर्माण कार्य नहीं कराया गया। मामले में क्लर्क नरेन्द्र पिता तुलसीराम जनपद पंचायत खाचरौद ने नागदा थाने में सरपंच और सचिव के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया जिसकी जांच के बाद दोनों के खिलाफ धारा 420, 406, 34 का प्रकरण दर्ज किया गया है।