उज्जैन। बापू नगर में रहने वाले 70 वर्षीय वृद्ध का मामूली विवाद के बाद बेटे ने ईंट मारकर सिर फोड़ दिया। चिमनगंज पुलिस ने बेटे के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि किशनलाल पिता बापू 70 वर्ष निवासी बापू नगर का घर में किसी बात को लेकर बेटे जगदीश से विवाद हुआ था। विवाद बढऩे पर जगदीश ने अपने पिता के सिर में ईंट मार दी। घायल पिता ने थाने पहुंचकर बेटे के खिलाफ धारा 324, 323 के तहत प्रकरण दर्ज कराया।