उज्जैन:बैरवा दिवस पर प्रभात फेरी, केसरिया ध्वज लेकर निकलीं युवतियां

By AV NEWS

उज्जैन। बैरवा दिवस पर सुबह समाजजनों ने फ्रीगंज के विभिन्न मार्गों पर प्रभात फेरी निकाली। कोरोना संक्रमण की वजह से नियमों का पालन करते हुए समाजजन इसमें शामिल हुए। प्रभात फेरी का अलग-अलग जगह मंच बनाकर लोगों ने स्वागत भी किया।

प्रतिवर्षानुसार बैरवा दिवस पर प्रभात फेरी समाज के संतों की अगुवाई में सुबह शुरू हुई। प्रभात फैरी में बड़ी संख्या में महिला पुरुषों ने भाग लिया। फ्रीगंज के विभिन्न मार्गों से होते हुए प्रभात फेरी किशनपुरा स्थित संत बालीनाथ मंदिर पहुंची। इसमें युवतियां व युवक केशरिया ध्वज हाथों में लेकर चल रहे थे। वहीं बग्घी में संत बालीनाथ की प्रतिमा रखकर समाज के संतों को बैठाया गया था। प्रियदर्शनी चौराहा, टॉवर चौराहा, शहीद पार्क सहित अन्य स्थानों पर लोगों ने मंच बनाकर प्रभारत फेरी का स्वागत किया। इसमें कांग्रेस नेता दीपक मेहरे, पूर्व महापौर मदनलाल ललावत, पूर्व पार्षद जितेंद्र तिलकर सहित समाज के वरिष्ठ लोगों ने भी हिस्सा लिया।

Share This Article