उज्जैन:भारतीय स्टेट बैंक में चोरों ने ताले तोड़े

By AV NEWS

सामान बिखेरा, स्टोर रूम नहीं खोल पाए

उज्जैन।माधव महाविद्यालय परिसर स्थित भारतीय स्टेट बैंक में बीती रात अज्ञात बदमाश ने ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया। सुबह मैनेजर बैंक पहुंचीं तो वारदात की जानकारी मिली जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।

भारतीय स्टेट बैंक माधव महाविद्यालय परिसर शाखा की मैनेजर मधुस्मिता भार्गव सुबह 10.30 बजे बैंक पहुंचीं। उन्होंने चैनल गेट के ताले टूटे देखे। इसकी सूचना पुलिस व बैंक स्टाफ को दी। उक्त लोगों ने बैंक में प्रवेश किया तो देखा कि टेबलों पर रखा सामान और गोदरेज आदि के रेक टूटे व बिखरे पड़े थे।

CCTV में कैद बैंक का ताला तोड़ता चोर

मैनेजर भार्गव का कहना है कि चोर ने कैश रखने वाले स्टोर रूम तक पहुंचकर उसमें प्रवेश का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाया। बदमाश संभवत: सुबह 3 बजे के करीब पहुंचा था। खास बात यह कि बैंक से 100 मीटर दूर ही देवासगेट पुलिस का चैकिंग पाइंट है और 200 मीटर दूर थाना स्थित है बावजूद इसके बदमाश वारदात को अंजाम देने ताले तोड़कर अंदर तक घुस गया।

देखे वीडियो

Share This Article