उज्जैन। महानंदा नगर में रहने वाली मजिस्ट्रेट की सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। नीलगंगा पुलिस ने बताया कि मजिस्ट्रेट सोनाक्षी जोशी सिविल जज हैं और उनका होशंगाबाद में ट्रांसफर हुआ था इस कारण वह 20 दिन पहले ज्वाइनिंग देने घर पर ताला लगाकर होशंगाबाद गई हुई थीं।
उनके सूने मकान का अज्ञात बदमाशों ने ताला तोड़ा और वारदात की। सूचना मिलने के बाद उनके मामा धर्मेश उपाध्याय निवासी महानंदा नगर यहां पहुंचे व नीलगंगा पुलिस को सूचना दी। धर्मेश उपाध्याय ने बताया कि पुलिस के साथ घर में जांच की तो अलमारी खुली मिली सामान बिखरा था।