13 मकान मालिकों को नोटिस, पेशी पर बुलवाया
उज्जैन।महाकाल मंदिर क्षेत्र विस्तार योजना क्रियान्वयन की दिशा में प्रशासन ने बेगमबाग के मकानों का अतिक्रमण हटाने के बाद अगला कदम उठाया है। क्षेत्र के करीब 13 मकान मालिकों को तहसीलदार उज्जैन ने नोटिस जारी किए हैं। सभी को जवाब देने के लिए तलब किया गया है। इससे मकान मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है।
महाकाल मंदिर के सामने से करीब 13 मकानों को हटाना प्रस्तावित हैं। पटवारी रिपोर्ट में यह 13 मकान सरकारी जमीन पर होना पाए गए हैं। इसके बाद तहसीलदार उज्जैन ने नोटिस जारी किए हैं। सरकार मंदिर क्षेत्र को विकसित कर सुंदर स्वरूप देने की योजना पर काम कर रही है। इसी योजना के तहत ये कार्रवाई की जा रही। नोटिस में तहसीलदार ने कहा है कि क्यों न सरकारी जमीन से बेदखल किया जाए। नोटिस पर जवाब देने के लिए सभी को मंगलवार को तलब किया गया है।
यह हैं पटवारी की रिपोर्ट में
सर्वे नंबर 2252/1 और 2252/2 की जमीन सरकारी हैं।
राजस्व रिकार्ड में जमीन स्कूल फील्ड के नाम से दर्ज हैं।
0.021 और 0.0920 हेक्टेयर जमीन महाकाल मंदिर के दायरे में दर्ज हैं।
नोट: जानकारी राजस्व विभाग के सोर्स से।