उज्जैन:महिला को जबरन ऑटो में बैठाकर ले गया बदमाश

बेटी पुलिस को लेकर तलाश करती पहुंची तो भागा

उज्जैन। योगेश्वर टेकरी क्षेत्र में रहने वाली महिला को बीती शाम एक युवक ने जबरन आटो में बैठाया। विरोध करने पर मारपीट की और बापू नगर क्षेत्र में ले गया। यहां महिला की बेटी पुलिस के साथ तलाश करते हुए पहुंची।

पुलिस को देखकर बदमाश मौके से भाग गया। कोतवाली पुलिस ने बताया कि योगेश्वर टेकरी क्षेत्र में रहने वाली 36 वर्षीय महिला शाम 7 बजे डेयरी पर दूध लेने गई थी। वहां से लौटते समय उसे रास्ते में परिचित राहुल जाटव पिता बालमुकन निवासी बापू नगर मिला। राहुल ने महिला को जबरन ऑटो में बैठाया और अपने साथ बापू नगर ले गया।

महिला द्वारा शोर मचाने पर बदमाश ने मारपीट भी की। काफी देर तक महिला घर नहीं पहुंची तो उसकी बेटी कोतवाली पुलिस को लेकर मां को तलाश करते हुए बापू नगर पहुंची। यहां राहुल जाटव ने पुलिस को देखा तो वह मौके से भाग गया।

Related Articles