उज्जैन:मेडिकल संचालक इंदौर गया, परिवार घर लौटा तो उड़ गए होश…

चोरों ने लगा दी मकान में सेंध, हजारों का सामान चोरी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

कल्पतरू एक्सटेंशन में वारदात : परिवार लौटा तो ताले टूटे और घर का सामान बिखरा देखा

उज्जैन। देवासरोड़ स्थित कॉलोनी में रहने वाले मेडिकल संचालक के सूने मकान के ताले तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने सोने चांदी के आभूषणों के साथ हजारों रुपये नकद चोरी कर लिये। इंदौर से परिवार के साथ लौटने पर उन्हें चोरी की जानकारी लगी जिसकी सूचना नागझिरी थाने पर दी गई।

advertisement


चेतन पिता कमल शर्मा 32 वर्ष निवासी कल्पतरू एक्सटेंशन देवासरोड़ मेडिकल संचालक हैं। वह 23 सितम्बर को परिवार के साथ इंदौर गये थे। वहां से 24 सितम्बर की शाम 5 बजे घर लौटे तो मेनगेट के ताले टूटे मिले। चेतन ने बताया कि घर में प्रवेश करने पर देखा अलमारी में रखा सामान बिखरा पड़ा था और लॉकर में रखा सोने का हार, दो कान की बाली, नाक की नथ, 30 चांदी के सिक्के सहित 25 हजार रुपये नगद नहीं थे। चेतन ने चोरी की सूचना नागझिरी थाने पर दी। सूचना मिलने के बाद सीएसपी सहित अन्य पुलिस अफसर चेतन के घर पहुंचे और जांच शुरू की।

पड़ोसियों के कैमरे बंद थे
चेतन ने बताया कि उनके घर के आसपास रहने वाले लोगों के घर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं लेकिन बारिश सीजन में कैमरे खराब होने के कारण उनमें कोई रिकार्डिंग नहीं हो पाई है। पुलिस द्वारा मामले में धारा 457, 380 के तहत केस दर्ज किया गया है।

advertisement

Related Articles

close