उज्जैन:मैं तुम्हारा जन्मदिन नहीं मना सका, जिंदगी से थक गया हूं लिखकर युवक ने लगाई फांसी

By AV NEWS

पुलिस ने बरामद किया सुसाइड नोट, कर्ज और बेरोजगारी से तंग युवक ने की आत्महत्या

उज्जैन। मैं जिंदगी से थक चुका हूं, तुम्हारा जन्मदिन नहीं मना सका आदि बातें सुसाइड नोट में लिखकर युवक ने स्कार्फ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चिमनगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया और जांच शुरू की है। जय श्रीवास्तव पिता शंकरलाल 28 वर्ष निवासी इंदिरा नगर स्टील फैक्ट्री में काम करता था जो बंद हो गई। बेरोजगार जय श्रीवास्तव ने बुधवार शाम स्कार्फ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी पत्नी झलक प्रायवेट कंपनी में काम करती है। शाम को जब घर लौटी तो पति को फंदे पर लटका देखा। उसका बेटा नानी के घर था।

जय श्रीवास्तव द्वारा फांसी लगाने की सूचना चिमनगंज पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे एसआई सेंधव ने बताया कि जय ने स्कार्फ से फांसी लगाई थी। पलंग से एक सुसाइड नोट पड़ा मिला जिसमें लिखा था मैं जिंदगी से थक चुका हूं, तुम्हारा जन्मदिन भी नहीं मना सका। जय के परिजनों के मुताबिक वह माता पिता से अलग रहता था, उनका इकलौता पुत्र था। 3 वर्ष पहले उसने झलक से प्रेम विवाह किया था, इंदिरा नगर में किराये के मकान में रहता था। बेरोजगारी और कर्जे से परेशान था।

Share This Article