उज्जैन:युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या

By AV NEWS

उज्जैन। अज्ञात कारणों के चलते युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। कालूसिंह पिता बनेसिंह चौहान (25) निवासी तिलावद तराना ने बुधवार को खेत पर अज्ञात कारणों के चलते जहर खा लिया। भाई जितेन्द्र खेत पर पहुंचा तो कालू को बेहोश पाकर उसे उपचार के लिये प्रायवेट अस्पताल ले गया जहां रात 10 बजे कालू की मृत्यु हो गई।

शिप्रा एक्सप्रेस से महिला का पर्स चोरी
उज्जैन। इंदौर से विदिशा के लिये शिप्रा एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे व्यक्ति की पत्नी का अज्ञात बदमाश ने पर्स चोरी कर लिया जीआरपी पुलिस ने बताया दिनेश पिता प्रकाश जैन (51) निवासी अरिहंत कॉलोनी विदिशा दो दिनों पहले इंदौर से विदिशा जाने के लिये शिप्रा एक्सप्रेस में परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे। शुजालपुर में नींद खुली तो देखा पत्नी का बैग नहीं था। बैग में रुपये, मोबाइल व कागजात रखे थे।

दो बाइक चोरी
उज्जैन। लाखन पिता नाहर निवासी खरसोदकलां थाना भाटपचलाना की बाइक एमपी 13 एमके 6898 जिला अस्पताल प्याऊ के पास से अज्ञात बदमाश ने चोरी कर ली। इसी प्रकार रविशंकर पिता राजेश्वर अवस्थी निवासी इंदिरा नगर की बाइक एमपी 42 एमएल 2180 घर के बाहर से अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया। दोनों मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।

Share This Article