उज्जैन। जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने अज्ञात कारणों के चलते जहर खा लिया। परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद जांच शुरू की है। पुलिस ने बताया कि शिवानी पिता प्रेमनारायण मुंगिया 20 वर्ष निवासी अंकपात मार्ग काजीपुरा ने अज्ञात कारणों के चलते जहर खा लिया था। उसे परिजनों ने प्रायवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां शिवानी की मृत्यु हो गई। उसने किन कारणों के चलते जहर खाकर आत्महत्या की इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।