उज्जैन:रतलाम पुलिस का वांटेड नकली शराब बनाने के लिये सरपंच को दे रहा था स्प्रीट

By AV NEWS

उज्जैन। स्प्रीट और यूरिया से नकली शराब झिंझर बनाने का कारखाना चलाने वाले बांसखेड़ी के फरार सरपंच को भेरूगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की है जिसने स्प्रीट उपलब्ध कराने वाले सहित अनेक लोगों के नाम उजागर किये हैं। पुलिस का कहना है कि सरपंच को कोर्ट में पेश कर रिमांड लेने के बाद पूछताछ की जायेगी। पिछले दिनों पुलिस ने भेरूगढ़ थाना क्षेत्र के बांसखेड़ी गांव में दबिश देकर यहां से स्प्रीट से भरे 8 ड्रम, यूरिया और नशीली गोलियां बरामद की थीं। पुलिस को जानकारी मिली थी कि सरपंच नरेन्द्र कुमावत नकली शराब झिंझर का कारखाना संचालित करता है।

उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये लेकिन वह फरार हो गया। कुमावत की गिरफ्तारी पर एसपी ने 10 हजार के ईनाम की घोषणा की। कारखाने का कमरा और मकान तोडऩे की कार्रवाई भी हुई। साथ ही एसपी ने कुमावत के खिलाफ रासुका की कार्रवाई करने की बात भी कही थी। पुलिस दबाव के चलते कुमावत ने रविवार को सरेंडर कर दिया। पुलिस गिरफ्त में आने के बाद पूछताछ में उसने कबूला कि रतलाम पुलिस के वांटेड बदमाश द्वारा उसे स्प्रीड से भरे ड्रम उपलब्ध कराये जा रहे थे। वह संभवत: इंदौर से स्प्रीट खरीदकर लाता था। इसके अलावा कुमावत ने अन्य राज भी उजागर किये हैं जिसकी पुष्टि पुलिस टीम द्वारा की जा रही है। एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया कि रतलाम के बदमाश की भूमिका सामने आने पर उसकी तलाश शुरू की गई है।

Share This Article