Advertisement

उज्जैन:रेलवे स्टेशन के माल गोदाम गेट पर फैली अव्यवस्थाएं

लॉकडाऊन से आज तक गेट बंद, परिसर में लगी ऑटो वालों की कतार

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। कोरोना संक्रमण की वजह से देश में लगे लॉकडाऊन के समय रेलवे प्रशासन द्वारा स्टेशन परिसर में आम लोगों का आवागमन प्रतिबंधित कर गेटों को बंद कर दिया गया था। अनलॉक के बाद यात्री ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ, मुख्य प्रवेश द्वार के गेट खोल दिये गये लेकिन मालगोदाम का गेट आज तक बंद है। यात्रियों को सीढिय़ां चढ़कर बाहर आना पड़ता है। परिसर में आटो वालों की कतारें लगी हैं जहां कोरोना नियमों का पालन नहीं हो रहा।

रेलवे स्टेशन के मालगोदाम परिसर में दो टिकिट विंडो भी हैं लेकिन यहां से टिकिट विक्रय शुरू नहीं किया गया। गेट पर भी पतरे लगाकर बंद किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि रेलवे मंडल से आदेश मिलने के बाद उक्त गेट खोला जायेगा। महिलाएं और वृद्धों को सीढिय़ां चढ़कर आवागमन करना पड़ रहा है। कुछ लोग सुलभ काम्पलेक्स के पास से रास्ता ढूंढकर आवागमन कर रहे हैं। परिसर में आटो चालकों की कतारें लगी है। ट्रेन आने के समय आटो की संख्या 70 से 80 तक हो जाती हैं। यात्री स्टेशन से बाहर निकलते हैं जिन्हें आटो चालक घेर लेते हैं। यहां कोरोना नियम मास्क लगाना व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का पालन नहीं हो रहा, जबकि वर्तमान में सबसे संक्रमित राज्य महाराष्ट्र और दिल्ली से ट्रेनें स्टेशन पर पहुंच रही हैं।

Advertisement

Related Articles