उज्जैन:वैक्सीन का स्टॉक खत्म, शाम तक आएंगे 50 हजार डोज

By AV NEWS

वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे लोग, लाइन में नंबर लगाकर बैठ, वापस लौटना पड़ा

उज्जैन।शासन द्वारा कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिये प्रचार प्रसार किया जा रहा है और महाअभियान भी चलाया गया लेकिन कुछ दिनों के अंतराल में वैक्सीन की कमी होने के कारण लोगों को सेंटरों से बिना वैक्सीन लगवाये लौटना पड़ रहा है। पंवासा स्थित शासकीय स्कूल को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज वैक्सीनेशन नहीं किये जाने की सूचना जारी की गई थी लेकिन जानकारी के अभाव में बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने इस सेंटर पर पहुंच गये। लोगों ने लाइन लगाकर अपने-अपने नंबर भी लगाये लेकिन समय पर वैक्सीनेशन सेंटर के ताले नहीं खुले तो लोगों ने पूछताछ शुरू की तब उन्हें पता चला कि आज वैक्सीनेशन नहीं होगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. के.सी. परमार ने बताया कि आज वैक्सीनेशन नहीं होने की सूचना पूर्व में ही जारी कर दी गई थी। वैक्सीन की कमी के कारण सेंटरों को बंद रखना पड़ा। आज शाम तक 50 हजार डोज मिलेंगे जिसके बाद 1 व 3 जुलाई को वैक्सीनेशन किया जायेगा।

Share This Article