उज्जैन। कार में भरकर शराब सप्लाई करने पहुंचे तस्करों की कार एक पेड़ से जा टकराई जिससे एक युवक घायल हो गया जबकि अन्य भाग गए। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। अर्जुन पिता बंसीलाल दीपक कहार, दीपक केवट, सुनील उर्फ सोनू ग्राम रातडिया में रहने वाले विजय नायको के यहां शराब सप्लाई करने पहुंचे थे। इसकी जानकारी पुलिस को लगी आरोपियों को पकडऩे का प्रयास किया। इस दौरान कुत्ता बावड़ी के समीप तस्करों की कार एक पेड़ से जा भिड़ी। जिससे अतिरिक्त विश्व बैंक कॉलोनी निवासी सुनील उर्फ सोनू घायल हो गया। दुर्घटना के बाद अन्य युवक भाग निकले। भेरूगढ़ पुलिस ने कार में रखी 10 पेटी देशी शराब जप्त की है, जिसकी कीमत 45000 पर बताई गई है।