उज्जैन:शहर के 53 जैन मंदिर में बगैर श्रद्धालुओं के मनेगी महावीर जंयती, घरों में करेंगे प्रभु आराधना

महिला परिषद ने भक्ति संध्या प्रतियोगिता का आयोजन किया

उज्जैन। इस बार शहर के 53 जैन मंदिरों में महावीर जंयती का पर्व बगैर श्रद्धालुओं के मनाया जाएगा। कोविड नियमों का पालन करने के लिए केवल पंरपरा का निर्वहन किया जाएगा। यह फैसला महावीर जंयती महोत्सव समिति की बैठक में लिया गया है। उक्त जानकारी समाज के जंबू जैन ने दी। उन्होंने बताया कि आठ दिन पहले हुई बैठक में निर्णय लिया गया है। 18 दिगंबर और 35 श्वेताबंर जैन मंदिर में कोई आयोजन नहीं होगा। सभी समाज के लोग घर में रहकर सुबह पूजा पाठ और शाम को भगवान की भक्ति करेंगे। वहीं महिला परिषद ने भक्ति संध्या प्रतियोगिता का आयोजन किया है। उक्त जानकारी देते हुए मधु कोठारी ने बताया कि स्पर्धा के तहत सभी अपने-अपने घरों से इंद्र और इंद्राणी की वेशभूषा में 25 अप्रैल को डेढ़ मिनिट का वीडियो भेजेंगे। वहीं शाम को पालकी बनाकर निकालेंगे। इसके तहत पालकी सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। अगले दिन इसका वीडियो भी प्रतियोगिता के लिए भेज सकते हैं।

सामूहिक नवकार मंत्र की आराधना शुरू होगी
श्री आदिश्वर तीर्थ कार्तिक पूर्णिमा स्वामी वात्सल्य समिति ने उज्जैन कोरोना महामारी को देखते हुए सामूहिक नवकार मंत्र की आराधना फिर से शुरू करवाने का निर्णय लिया गया हैं। जो भी सदस्य परिवार सामूहिक नवकार मंत्र की आराधना से जुडऩा चाहते हैं वो कृपया अपना नाम एवं समय नोट करवाने का कष्ट करें। सामूहिक नवकार मंत्र आराधना का समय सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक । आराधना का समय आधा घंटा रहेगा ( सुबह 8 बजे से 8.30 तक) अपनी सुविधानुसार जिस समय करना चाहे वे नोट करवा दें। आराधना से जुडऩे के लिए संयोजक प्रदीप गादिया 9425092562, बिपीन शाह 9425094090, मनोज सुराना 9826042488, अभय जैन खली वाले 9424505845, नीलेश शाह 9425917353 पर सूचना दे सकते हैं।

Related Articles