उज्जैन:श्रावण लगते ही देशभर के श्रद्धालुओं का शहर में शुरू हुआ आगमन

By AV NEWS

श्रावण लगते ही देशभर के श्रद्धालुओं का शहर में शुरू हुआ आगमन

घाटों पर स्नान करने भी पहुंचे

उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर के पीछे स्थित बड़ा गणेश मंदिर के सामने से मंदिर में प्रवेश के लिए बेरिकेडिंग की गई है। सुबह रिमझिम बारिश के बीच सैकड़ों श्रद्धालु छतरी लगाकर दर्शनों के लिए मंदिर पहुंचे।

महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के साथ ही मंदिर की ओर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। इस कारण महाकाल चौराहे से गुदरी की ओर जाने वाले मार्ग पर बार-बार जाम की स्थिति बनती रही।

महाकालेश्वर दर्शन से पहले देश के विभिन्न शहरों से आए लोगों ने रामघाट पहुंचकर शिप्रा नदी में डुबकी लगाई। खास बात यह कि बारिश की वजह से शिप्रा नदी उफान पर है लेकिन सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किए गए।

Share This Article