उज्जैन:सरिये से भरा ट्रैक्टर खाई में पलटा, ड्रायवर की मौत

By AV NEWS

उज्जैन। बीती रात सरिये से भरा ट्रैक्टर खाई में पलट गया। दुर्घटना में ड्रायवर की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है। कैलाश मालवीय पिता चैना 50 वर्ष निवासी खिलचीपुर नाका ट्रेक्टर चालक था और पिछले एक वर्ष से कांचरिया फंटा झार्डा में ठेकेदार कुलदीप शर्मा का ट्रैक्टर चलाने का काम करता था। ठेकेदार कुलदीप शर्मा ने बताया कि कैलाश मालवीय ट्रेक्टर में सरिये भरकर रात में आ रहा था तभी संतुलन बिगडऩे से ट्रेक्टर खाई में जा गिरा। उसे तुरंत अस्पताल ले गये जहां से उज्जैन रैफर किया गया। यहां उपचार के दौरान कैलाश की मृत्यु हो गई। मृतक के पुत्र सोनू मालवीय ने बताया कि पिता ठेकेदार की साइड पर काम करते थे।

Share This Article