Advertisement

उज्जैन:सामुदायिक भवन के पास जिस कमरे में नकली शराब बनती थी उसे तोडऩे पहुंची प्रशासन की टीम

सरपंच के मकान को एसडीएम, तहसीलदार करेंगे चिन्हित उसके बाद तोड़ेंगे

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। भेरूगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम बांसखेड़ी के सामुदायिक भवन के पास बने कमरे में स्प्रीट, यूरिया और नशीली गोलियां मिलाकर नकली शराब झिंझर बनाने की फैक्ट्री संचालित हो रही थी। पुलिस ने स्प्रीट के भरे ड्रम और कुएं से खाली ड्रम बरामद करने के साथ नकली शराब के धंधे के सरगना की तलाश शुरू की है। सुबह पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की टीम बांसखेड़ी पहुंची जहां सामुदायिक भवन के पास वाले कमरे को तोड़ा जायेगा।

सीएसपी एवं जांच अधिकारी ए.आर. नेगी ने बताया कि शनिवार को बांसखेड़ी स्थित कुए की तलाशी ली गई थी जिसमें 13 स्प्रीट के खाली ड्रम निकले थे। संभवत: इन ड्रमों पर भरी स्प्रीट से नकली शराब बनाई जा चुकी थी। आज सुबह एसडीएम, तहसीलदार व पुलिस और नगर निगम की टीम बांसखेड़ी पहुंची। यहां सामुदायिक भवन के पास बने उस कमरे को जमींदोज किया जाएगा जिसमें नकली शराब बनाई जाती थी। सीएसपी नेगी ने बताया कि नकली शराब फैक्ट्री चलाने वाले सरगना नरेन्द्र पिता मोहनलाल कुमरावत निवासी बांसखेड़ी का गांव में संयुक्त परिवार है और एक ही मकान में निवास करता है इस कारण नरेन्द्र कुमरावत के हिस्से की जानकारी एसडीएम और तहसीलदार द्वारा निकाली जायेगी। यदि कार्रवाई के दौरान नरेन्द्र के मकान की जानकारी मिलती है तो उसे भी तोड़ा जायेगा।

Advertisement

Related Articles