उज्जैन:सावन की लगी झड़ी, शिप्रा का जल स्तर बढ़ा

इंदौर के यशवंत सागर का एक गेट खोला…
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अब तक 15 इंच से अधिक बारिश
गंभीर डेम में आया 100 एमसीएफटी से अधिक पानी, आवक अभी भी बनी हुई
उज्जैन।पूरे मालवांचल में ही लगातार बारिश हो रही है। इसके कारण इंदौर के यशवंत सागर का गेट आज सुबह 4 फीट खोला गया। इससे गंभीर डेम में पानी की आवक तेजी से बढऩे लगी है।
डेेम में 100 एमसीएफटी फीट पानी बढ़ गया है और इसका लेवल 715 फीट से ऊपर पहुंच गया। कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश हो रही है। शिप्रा का छोटा पुल करीब दो फीट डूबा हुआ है।
सावन के पहले सोमवार को हुई तेज बारिश के कारण गंभीर डेम में पानी की आवक बढ़ गई। पिछले 24 घंटे में डेम में 100 एमसीएफटी पानी बढ़ा। सोमवार सुबह 8 बजे डेम का लेवल 616 एमसीएफटी दर्ज किया गया था जो आज सुबह 8 बजे बढ़कर 715 एमसीएफटी से अधिक हो गया है।
पिछले 24 घंटे में 100 एमसीएफटी की वृद्धि हुई है। इंदौर के आसपास हो रही बारिश के कारण और यशवंत सागर पूरी क्षमता से भर जाने के बाद आज सुबह 7 बजे यशवंत सागर इंदौर का भी एक गेट 4 फीट खोल दिया गया। इससे गंभीर डेम में पानी की आवक और तेज हो गई है।
लगातार हो रही बारिश तथा यशवंत सागर के गेट खुलने से उम्मीद है कि गंभीर डेम इस बार जल्दी भर जाएगा। गंभीर डेम की क्षमता कुल 2250 एमसीएफटी है। इधर सोमवार सुबह तेज बारिश हुई।
इसके बाद दिन में कुछ देर मौसम खुल गया था। इस सीजन में अब तक कुल 380मिमी (15इंच से अधिक) वर्षा हो चुकी है। जीवाजी वेधशाला के अनुसार सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री दर्ज किया गया।
जोरदार बारिश, पुल-पुलिया डूबे
सोमवार से पूरे जिले में जोरदार बारिश हो रही हैं। नागदा के चंबल में बाढ़ आ गई। वहीं महिदपुर तहसील में भी कई गांवों में पुल-पुलिया डूबने से आवागमन भी बाधित हो गया है। इधर शिप्रा का छोटा पुल भी डूबा हुआ है। इसके बाद भी इस पर से आवागमन बंद नहीं किया है। इससे हादसा हो सकता है।













