माधव नगर अस्पताल में एक व्यक्ति को 10 से 15 मिनिट में लग रहा कोरोना टीका
उज्जैन। कोरोना टीकाकरण के सेंटर कम होने के कारण लोगों को घंटों अस्पताल में बैठकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा था। शासन के निर्देश पर वैक्सीनेशन सेंटर बढऩे के बाद अब कम समय में ही लोगों को कोरोना का टीका लग रहा है। माधव नगर अस्पताल में कोरोना का टीका लगवाने के लिये लोगों को पूर्व में जहां एक से डेढ़ घंटे इंतजार करना पड़ रहा था वहां अब 10 से 15 मिनिट का समय लग रहा है। टीकाकरण अधिकारी के.सी. परमार ने चर्चा में बताया कि वर्तमान में प्रायवेट और सरकारी मिलाकर कुल 55 सेंटरों पर कोरोना के टीके लगाये जा रहे हैं। सुबह 9 से 5 बजे तक वैक्सीनेशन कार्य सभी सेंटरों पर चल रहा है। अभी तक प्रतिदिन कुल 4 हजार लोगों को कोरोना के टीके लग रहे हैं, सेंटर बढऩे के बाद इनकी संख्या में इजाफा होगा।