उज्जैन:हनुमान भक्त शहर के प्रथम नागरिक ने दिन की शुरुआत हनुमान चालिसा पाठ से की…

‘तुम रक्षक काहू को डरना…;
हनुमान भक्त शहर के प्रथम नागरिक ने दिन की शुरुआत हनुमान चालिसा पाठ से की…
उज्जैन। नगर के नवनिर्वाचित प्रथम नागरिक मुकेश टटवाल भगवान हनुमान के परम भक्त है, चुनाव में सफलता के बाद उन्होंने अपने दिन की शुरुआत हमेशा की तरह हनुमान चालिसा के पाठ से की और नए लक्ष्य को पाने के लिए यही संकल्प लिया कि ‘तुम रक्षक काहू को डरना…’।
निर्वाचन के बाद पहली सुबह सोमवार को टटवाल की दिनचर्या में कोई बदलाव नहीं आया। प्रात: भ्रमण के बाद स्नान, ध्यान और घर पर पूजन किया। निकल पड़े मेल-मुलाकात और सफलता के लिए सभी का आभार व्यक्त करने। महापौर बनने के बाद मुकेश टटवाल की दिनचर्या में क्या बदलाव आया है यह जानने के लिए फोटोजर्नलिस्ट मुकेश पांचाल ने टटवाल के घर पर दस्तक दी।
टटवाल प्रात:काल सैर के बाद घर लौटकर पूजन-पाठ कर रहे थे। यहां हमेशा की तरह टटवाल हनुमान चालिसा का पाठ कर रहे थे। इस दौरान कुछ इंतजार के बाद टटवाल ने बताया कि वे भगवान हनुमान के परम भक्त है। इन्हीं के आशीर्वाद से सभी काम पूरे होते हैं। वे सुबह 4:30 बजे नियमित तौर से बागपुरा स्थित घर से भ्रमण पर निकलते है।
करीब दो घंटे भ्रमण के बाद विद्यानगर स्थित मकान पर जाकर स्नान-ध्यान-पूजन करते और फिर निकल जाते है अपनी पान की दुकान पर वहां कुछ समय रहने के बाद अपने स्कूल की व्यवस्थाओं के लिए जाते है। हनुमान भक्त टटवाल मंशापूर्ण हनुमान के नियमित दर्शनार्थी है और हर सुबह पूजन के लिए इस मंदिर पर पहुंचते है। अवसर विशेष पर जन सहयोग से हनुमान जी के मंदिर में विशेष आयोजन भी किए जाते हैं।
संयुक्त परिवार में 12 सदस्य…
बागपुरा स्थित मकान में मुकेश टटवाल संयुक्त परिवार के साथ निवास करते है। इसमें माता-पिता, पत्नी बच्चे सहित १२ सदस्य है। जो वर्षों से एक साथ निवास कर रहे है। परिवार संचालन की जिम्मेदारी मुकेश के हाथों में ही है और वे इसका कुशलता पूर्वक संचालन करते है। अब उनके हाथों में नगर के संचालन की जिम्मेदारी आ गई है। चुनाव जीतने के बाद टटवाल ने माता-पिता का आशीर्वाद लिया।
घर के बाहर ही चुनौती
नवनिर्वाचित महापौर मुकेश टटवाल के सामने शहर को लेकर अनेक चुनौतियां है… जिनका सामना उनको आने वाले कार्यकाल में करना होगा। इसमें से एक बड़ी चुनौती शहर की सड़को को मवेशी मुक्त बनाने की है। सोमवार को यह चुनौती सुबह 9.00 बजे ही उनके बागपुरा स्थित घर के सामने नजर आई। अब महापौर को इससे भी निपटना है।