उज्जैन:हरिफाटक ब्रिज पर युवकों को चाकू मारने वाले तीन बदमाश पकड़ाये…

हरिफाटक ब्रिज पर युवकों को चाकू मारने वाले तीन बदमाश पकड़ाये…
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
एक युवक करता है पेंटर का काम , थानों में रिकार्ड भी मिले
उज्जैन। हरिफाटक ब्रिज के नीचे बेगमबाग रोड से महाकाल मंदिर दर्शन करने जा रहे युवकों पर शुक्रवार दोपहर तीन बदमाशों ने चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। महाकाल पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर तीनों युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि संदीप पिता जोरसिंह गुर्जर 18 वर्ष निवासी भलाई खुर्द जिला देवास अपनी बुआ के लड़के पंकज के साथ एसएससी की परीक्षा देने उज्जैन आया था।
परीक्षा देने के बाद वह महाकालेश्वर मंदिर दर्शनों के लिये जा रहे थे। हरिफाटक ब्रिज से बेगमबाग की तरफ उतरते समय उन्हें तीन युवकों ने रोका और पूछा कहां जा रहे हो तो संदीप ने बताया कि महाकाल मंदिर दर्शन करने जा रहे हैं, इनमें से एक युवक ने कहा कि यह महाकाल जाने का रास्ता नहीं है और विवाद करने लगे तभी एक युवक ने चाकू से संदीप पर हमला किया व दो युवकों ने पंकज को पीटना शुरू कर दिया।
दोनों भाईयों ने यहां से भागकर अपनी जान बचाई और प्रायवेट अस्पताल में उपचार कराने के बाद महाकाल थाने पहुंचकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 323, 324, 294, 506, 34 के तहत केस दर्ज कराया।
मारपीट व अन्य अपराध दर्ज हैं बदमाशों पर
पुलिस ने मामले में केस दर्ज करने के बाद जफर उर्फ मुन्ना, अमन गौरी और आर्यन तीनों निवासी बेगमबाग को गिरफ्तार कर लिया साथ ही शहर के थानों से इनके आपराधिक रिकार्ड की जानकारी भी एकत्रित की जिसमें सामने आया कि बदमाशें के खिलाफ चिमनगंज थाने में धारा 188 के उल्लंघन, मारपीट के केस दर्ज हैं। थाना प्रभारी मुनेंंद्र गौतम ने बताया कि तीनों युवकों के खिलाफ धारा ३०७ प्राणघातक हमला बढ़ाई गई है। साथ ही इनके मकानों की जानकारी भी जुटाई जा रही हैं।









