Advertisement

उज्जैन: अब डामर की जगह सीसी रोड बनेगी, पार्षद की भूख हड़ताल रुकी…

पीपलीनाका से गढ़कालिका मंदिर तक रात में रोड के गड्ढों पर हुआ पेचवर्क

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन रविवार से नवरात्रि पर्व शुरू होगा। इसके चलते पीपलीनाका से गढ़कालिका मंदिर तक रात में रोड के गड्ढों पर नगर निगम प्रशासन ने पेचवर्क कराया। रोड पर डामरीकरण की जगह सीसी वर्क कराने पर विचार किया है। इस कारण क्षेत्रीय पार्षद हेमंत गेहलोत ने भूख हड़ताल न करने का निर्णय लिया है।

भाजपा पार्षद गेहलोत ने निगम प्रशासन को अल्टीमेटम दिया था कि 14 अक्टूबर तक रोड का डामरीकरण नहीं हुआ तो वे भूख हड़ताल करेंगे और दर्शनार्थियों के पैरों की मालिश भी करेंगे। इससे निगम अफसरों की नींद उड़ गई थी, क्योंकि सत्तारूढ़ दल के पार्षद के हड़ताल पर बैठने से विधानसभा चुनाव पर असर पड़ सकता है। शुक्रवार रात निगम आयुक्त ने रोड का निरीक्षण किया और पार्षद के साथ बैठक भी की। निगमायुक्त ने गड्ढों का पेचवर्क कराने का भरोसा दिलाया और रात में ही काम भी करवा दिया। निगम इस रोड पर करीब 65 लाख रुपए खर्च कर डामरीकरण करेगा।

Advertisement

इसलिए बदला फैसला…

निगमायुक्त ने पार्षद को इन मुद्दों पर समझाया

Advertisement

1. अभी रोड का टेंडर होना बाकी है। जल्दबाजी में सड़क बनाने से अच्छा काम नहीं होगा।

2. एक तरफ रोड का ढलान ज्यादा होने से पानी भर जाता है। इस समस्या को भी दूर करना होगा।

3. रोड किनारे 25 लाख रुपयों से एजिंग वर्क कराया जाएगा।

4. करीब 35 लाख रुपए और स्वीकृत होने पर 1 करोड़ की लागत से सीसी रोड बनाने की संभावनाएं टटोली जा रहीं।

निगम अधिकारियों ने समस्याएं बताई हैं और रात में ही बड़े बड़े पेचवर्क करा दिया है। बाद में बेहतर काम करने का भरोसा दिलाया है। इस कारण रविवार से भूख हड़ताल का फैसला निरस्त कर दिया है।
हेमंत गहलोत
पार्षद

Related Articles