उज्जैन: कोयला फाटक से छत्रीचौक तक सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव….

विधायक ने सीएम को 8 सड़कों के चौड़ीकरण का दिया प्रस्ताव
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन में प्रस्तावित कैबिनेट में इस पर फैसला हो सकता है…

अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन कोयला फाटक से छत्रीचौक तक सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव तक पहुंचा है। इससे नगर निगम में भी हलचल शुरू हो गई है। सीएम को शहर की आठ सड़कों के प्रस्ताव दिए गए हैं। माना जा रहा है कि उज्जैन में प्रस्तावित कैबिनेट में इस पर फैसला हो सकता है।
उज्जैन उत्तर के विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने कोयला फाटक से छत्रीचौक तक सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव सीएम को दिया है। इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इससे कंठाल और सतीगेट का क्षेत्र भी प्रभावित होगा। इसके दायरे में कई दुकानें और मकान आएंगे। अभी इस पर सरकार की स्वीकृति मिलना बाकी है। सिंहस्थ के मद्देनजर सड़कों का चौड़ीकरण होना जरूरी है। विधायक कालूहेड़ा के प्रस्ताव से इसकी उम्मीद बढ़ी है।
इन सड़कों के भी चौड़ीकरण का प्रस्ताव
जेल चौराहे से कालभैरव, विक्रांत भैरव होते हुए गढ़कालिका तक की रोड।
प्रेमछाया, एटलस चौराहा, खाराकुआ और भागसीपुरा होकर पटनीबाजार।
गदापुलिया, रंगबावड़ी, नालियाबाखल होते हुए नीलकंठ द्वार तक।
छत्रीचौक, उपकेश्वर चौराहा से नालिया बाखल तक।
गणेश मंदिर से तिलकेश्वर गौशाला तक।
खजूरवाली मस्जिद से अब्दलपुरा, जीवाजीगंज थाने से गणेश चौक तक।
नयापुरा मार्ग से औदिच्य धर्मशाला के सामने से अंकपात मार्ग।










