उज्जैन। चरक भवन के पांचवे माले पर स्थित सेंटर का पूरा सामान समेट लिया गया है। वहीं इस वार्ड को आई वार्ड बनाने की तैयारियां पूरी हो गई है। ओटी के कल्चर का पहला टेस्ट निगेटिव आ गया है। एक सप्ताह बाद स्पष्ट हो जाएगा कि आई वार्ड कब से प्रारंभ होगा। चरक के पांचवे माले पर आई वार्ड और ओटी को बंद करके कोविड केयर सेंटर बनाया गया था। यहां पर कोविड मरीजों का लगातार उपचार होता रहा। पिछले चार दिन से एक भी मरीज नहीं आने पर यहां तीन शिफ्ट में काम कर रहे डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ को एक ही शिफ्ट में सुबह के समय बुलाया जा रहा है। नर्सिंग कॉलेज की स्टूडेन्ट्स को रिलिव्ह कर दिया गया है। शेष स्टाफ ने कोविड केयर सेंटर के सारे सामान को समेटकर , दवाइयां स्टोर में जमा करवा दी है। अब वे खाली हाथ बैठे हैं और अगले आदेश की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
नेत्र विभाग की ओटी का पहला सेंपल निगेटिव आया
नेत्र विभाग के प्रमुख डॉ. नीलेश चंदेल ने बताया कि जिस आई वार्ड को कोरोना वार्ड बनाया गया था। उसका और नेत्र विभाग की ओटी का कल्चर का पहला टेस्ट निगेटिव आ गया है। सारे पलंग, दीवारें, सभी उपकरण आदि को भी विसंक्रमित करने का दूसरा चरण भी शुरू हो गया है। वार्ड और ओटी के कल्चर पुन: टेस्ट के लिए गए हैं। एक सप्ताह में इसकी रिपोर्ट आ जाएगी। निगेटिव रिपोर्ट आने पर तत्काल आंख के ऑपरेशन शुरू हो जाएंगे। संभवत: एक सप्ताह लगेगा।