रात 11 बजे हुआ था दोनों के बीच विवाद
उज्जैन। बीती रात राघवी थाना क्षेत्र के ग्राम पिपल्या हर्जी में एक व्यक्ति ने चरित्रशंका में पत्नी की मोगरी से पीटकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस और एफएसएल टीम ने यहां पहुंचकर जांच शुरू की और पति को हिरासत में लिया।
संतोषबाई पति विष्णु मालवीय 32 वर्ष निवासी पिपल्या हर्जी थाना राघवी का बीती रात 11 बजे पति से किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद विष्णु मालवीय ने मोगरी व अन्य धारदार हथियार से संतोषबाई पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
एफएसएल अधिकारी प्रीति गायकवाड़ सूचना मिलने पर सुबह राघवी पहुंची और मृतक के घर जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि महिला के शरीर पर चाकू या हसिये जैसे नुकीले हथियार से वार के निशान भी मिले हैं। विष्णु मालवीय के दो बच्चे हैं। वह पत्नी पर चरित्र शंका करता था। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर शव का पीएम कराया है।