उज्जैन : चाकू दिखाकर छात्र को लूटने वाले 4 गिरफ्तार

उज्जैन। एग्रीकल्चर के छात्र को रास्ते में रोककर चाकू दिखाने के बाद मोबाइल व रुपये लूटने वाले चार बदमाशों को खाचरौद पुलिस ने गिरफ्तार कर हथियार, बाइक व लूट का मोबाइल जब्त किया है। टीआई आर.के. सिंगावत ने बताया कि 2 अगस्त की रात लोकेश पिता रामचंद्र देशमुख 22 वर्ष निवासी जम्बाडा थाना आमला जिला बैतूल बाइक से कृषि विज्ञान केन्द्र कालूखेड़ा जा रहा था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
रात 8.30 बजे उसे नागदा-जावरा रोड़ घिनौदा पुलिया के पास चार बदमाशों ने रोका और चाकू अड़ाकर उससे 500 रुपये व मोबाइल लूट लिया था। मामले में लूट का प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की गई और मुखबिर की सूचना पर कुलदीप पिता दिलीप सिंह, जितेन्द्र पिता अमृतलाल, बलवीर पिता मोहन, रविन्द्र पिता नागूलाल सभी निवासी पाल्यारोड़ नागदा को गिरफ्तार कर इनके पास से चाकू, मोबाइल व मोटर सायकल जब्त की है।