उज्जैन जिले में मिले 188 नए कोरोना पॉजिटिव

उज्जैन शहर में कोरोना संक्रमण के लगातार मामले बढ़ रहे है। आज उज्जैन जिले में 188 नए मामले सामने आए। अब तक कुल संक्रमित 10149 हो गए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
advertisement
अब तक 131 लोग जान गंवा चुके हैं।आज 198 मरीज ठीक होकर घर लौटे।वहीं 7281 ठीक होकर घर जा चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 2737 पर पहुंच गई है।इनमें से 1176 मरीजों में कोई लक्षण नहीं है.1561 मरीजो में कोरोना लक्षण है।
advertisement