उज्जैन जिले में मिले 323 नए कोरोना पॉजिटिव

By AV NEWS

उज्जैन शहर में कोरोना संक्रमण के लगातार मामले बढ़ रहे है। आज उज्जैन जिले में 323 नए मामले सामने आए। अब तक कुल संक्रमित 9159 हो गए हैं। आज तीन मरीज की मौत हुई।अब तक 125 लोग जान गंवा चुके हैं।

आज 146 मरीज ठीक होकर घर लौटे।वहीं 6723 ठीक होकर घर जा चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 2311 पर पहुंच गई है।इनमें से 1377 मरीजों में कोई लक्षण नहीं है.934 मरीजो में कोरोना लक्षण है।

Share This Article