उज्जैन. शहर में कोरोना संक्रमण के लगातार मामले बढ़ रहे है। आज उज्जैन जिले में 410 नए मामले सामने आए। अब तक कुल संक्रमित 14699 हो गए हैं।आज 2 मरीज की मौत हुई।अब तक 154 लोग जान गंवा चुके हैं।
आज 454 मरीज ठीक होकर घर लौटे।वहीं 11654 ठीक होकर घर जा चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 2900 पर पहुंच गई है।इनमें से 1495 मरीजों में कोई लक्षण नहीं है.1405 मरीजो में कोरोना लक्षण है।