उज्जैन जिले में मिले 98 नए कोरोना पॉजिटिव

By AV NEWS

उज्जैन शहर में कोरोना संक्रमण के लगातार मामले बढ़ रहे है। आज उज्जैन जिले में 98 नए मामले सामने आए। अब तक कुल संक्रमित 6727 हो गए हैं। आज कोरोना से 2 की मौत हुई।अब तक 112 लोग जान गंवा चुके हैं।

आज 50 मरीज ठीक होकर घर लौटे।वहीं 5679 ठीक होकर घर जा चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 936 पर पहुंच गई है।इनमें से 419 मरीजों में कोई लक्षण नहीं है.517 मरीजो में कोरोना लक्षण है।

Share This Article