उज्जैन जिले में 70 प्रतिशत लोगों में निकली एंटीबॉडी

By AV NEWS

कोरोना संक्रमण : चैन्नई से आई सीरो सर्वे रिपोर्ट

तीसरी लहर आती है तो आधी से अधिक आबादी पर इसका सीधा असर नहीं होगा

उज्जैन। जुलाई माह के पहले सप्ताह में जबलपुर की एक टीम आई थी। इस टीम ने जिले में कोरोना के संक्रमण को आधार बनाकर कुछ स्थान तय किए थे। इन स्थानों पर 400 से अधिक सेम्पल लिए गए थे। यह जांचा गया था कि जिले में एंटी बॉडी का प्रतिशत कितना है। यह रिपोर्ट चैन्नई से आ गई है। जिले के लोगों में एंटी बॉडी का प्रतिशत 70.4 है। यानी कोरोना की तीसरी लहर आती है तो आधी से अधिक आबादी पर इसका सीधा असर नहीं होगा।

खुश हों…लेकिन कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करना भी जरूरी…
सीरो सर्वे टीम से संबंधित एक वायरोलॉजिस्ट ने नाम प्रकाशित न करने की शर्त पर मोबाइल पर चर्चा में कहा कि- उज्जैन जिल की रिपोर्ट तो संतोषजनक है लेकिन कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर असरकारक होगी या नहीं? यह इस बात पर निर्भर करेगा कि कोरोना वायरस किस तरह से म्यूटेंट करता है? यदि डेल्टा या डेल्टा+3 तक आता है, तो परिणामों की स्थिति कुछ ओर होगी। उन्होने सलाह दी कि जिले के लोगों को खुश तो होना चाहिए किंतु कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन सख्ती से करना चाहिए,ताकि तीसरी लहर की सारी आशंकाएं जिले के लिए निर्मूल साबित हो जाए।

Share This Article