उज्जैन : डकैती की योजना बनाते 5 पकड़ाएं

तलवार, चाकू, सरिये के साथ पुलिस ने योगमाया मंदिर के पीछे से किया गिरफ्तार
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। बडऩगर रोड स्थित टोलनाका पर डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर इनके पास से हथियार बरामद किये। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि योगमाया मंदिर के पीछे बैठकर कुछ बदमाश बडऩगर रोड स्थित टोलनाका पर डकैती की योजना बना रहे हैं।
इस पर पुलिस टीम ने उक्त स्थान पर घेराबंदी करते हुए यहां से सलमान पिता अब्दुल हमीद, कान्हा उर्फ प्रेम पिता राकेश जोशी, इरफान उर्फ आशिक पिता अब्दुल रहीम खान सभी निवासी तकिया मस्जिद, जितेन्द्र उर्फ जीतू पिता जगदीश मेवाड़ा निवासी अंबोदिया, बिलाल उर्फ पठान पिता अब्दुल अजीज निवासी जूना सोमवारिया को तलवार, चाकू, सरियों के साथ गिरफ्तार कर डकैती की योजना का केस दर्ज किया।
पांचों बदमाशों पर चोरी के मामले…पुलिस ने बताया कि डकैती की योजना बनाने वाले पांचों बदमाश जीवाजीगंज, चिमनगंज, महाकाल थाना क्षेत्र में चोरी, मारपीट आदि मामलों में पहले भी पकडा चुके हैं। इन सभी के अलग-अलग थानों में अनेक आपराधिक रिकार्ड हैं जिनकी जानकारी निकाली जा रही है।









