उज्जैन : डॉ. संजीव कुमरावत को हटाया

By AV NEWS

अब माधवनगर अस्पताल के प्रभारी होंगे डॉ.विक्रम रघुवंशी

उज्जैन। कलेक्टर आशीषसिंह ने माधवनगर हॉस्पिटल के प्रभारी डॉ.संजीव कुमरावत का ट्रांसफर नागदा कर दिया है। आज जारी आदेश में डॉ.कुमरावत को निर्देश दिए गए हैं कि वे नागदा में बीमा अस्पताल तथा कोविड आयसीयू का काम देखेंगे। इधर माधवनगर में अब नोडल अधिकारी डॉ.विक्रम रघुवंशी होंगे।

इधर सूत्रों का दावा है की डॉ. कुमरावत के स्थानांतरण की खबर सुनने के बाद माधवनगर हॉस्पिटल के हैल्थ वर्कर्स ने राहत की सांस ली। सूत्र बताते हैं कि डॉ.कुमरावत के छोटे से कार्यकाल में वह हो गया, जो कोरोनाकाल में गत वर्ष से अभी तक नहीं हुआ था। हेल्थ वर्कर्स का बड़ा समुह दावा कर रहा है कि उनके कार्यकाल में पहली बार माधवनगर हॉस्पिटल के कोरोना वारियर्स गुटों में बंटे और व्यवस्था के खिलाफ शिकायती पत्र नोडल अधिकारी अंकित अस्थाना, सीएमएचओ डॉ.महावीर खण्डेलवाल को दे चुके थे वहीं एक प्रतिलिपि कलेक्टर को भी भेजी गई।

Share This Article