उज्जैन : ड्रग्स तस्कर शबनम काकू के मकान पर चले हथोड़े

By AV NEWS

शिवराज सरकार की माफिया और ड्रग्स तस्करों को जड़ से उखाड़ फेंकने की मुहिम में मंगलवार को उज्जैन में कुख्यात महिला ड्रग्स तस्कर शबनम काकू के मकान को प्रशासन ने जमीदोंज कर दिया। शबनम के खिलाफ महाकाल थाने में एक दर्जन अपराध दर्ज हैं। जिसमें ड्रग्स की खरीद-फरोख्त और जुआ-सट्‌टा खिलाना शामिल है। शबनम अभी NDPS के तहत सेंट्रल जेल भैरवगढ़ में बंद है।

कार्रवाई के समय सीएसपी, महाकाल थाना प्रभारी समेत नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे। सीएसपी अश्विनी नेगी ने बताया कि महाकाल थाना क्षेत्र में तोपखाना एरिया के खंदार मोहल्ले में शबनम काकू का मकान है। नगर निगम ने इसे आवासीय परमिशन दी थी। लेकिन शबनम में इस परिसर को व्यावसायिक बना लिया। इसी परिसर को मंगलवार को ढहा दिया गया। मकान गली में होने के कारण जेसीबी मशीन नहीं पहुंच पाई तो नगर निगम की रिमूवल गैंग के कर्मचारियों ने हथौड़े से ही मकान का ध्वस्त कर दिया।

Share This Article