दो दिन पहले तपोभूमि ऑक्सीजन प्लांट पर पहुंचकर कर्मचारियों से की थी अभद्रता
उज्जैन। कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन द्वारा शहर में कफ्र्यू लागू किया गया है। 25 अप्रैल की रात कांग्रेस नेत्री नूरी खान नेतागिरी करने कुछ लोगों के साथ इंदौर रोड़ स्थित तपोभूमि के आगे ऑक्सीजन प्लांट पहुंची और कर्मचारियों से अभद्रता कर फोटो वीडियो भी बनाये। नानाखेड़ा पुलिस ने कांग्रेस नेत्री के खिलाफ धारा 188, 353 के तहत प्रकरण दर्ज किया और सुबह उन्हें घर से गिरफ्तार कर थाने लाकर नोटिस तामिल कराने के बाद छोड़ दिया।
सीएसपी वंदना चौहान ने बताया कि नूरी खान 25 अप्रैल की रात करीब 10 बजे कुछ लोगों के साथ तपोभूमि स्थित ऑक्सीजन प्लांट पहुंची थीं। उन्होंने मोबाइल से फोटो वीडियो बनाये। उन्हें रोकने पर कर्मचारियों से अभद्रता की। ड्यूटी पर मौजूद नानाखेड़ा थाने के प्रधान आरक्षक ने कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन के चलते धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया। ऑक्सीजन प्लांट के कर्मचारियों ने भी थाने में आवेदन दिया कि नूरी खान ने कार्य में बाधा पहुंचाई इस पर धारा 353 भी बढ़ाई गई। उन्हें नोटिस तामिल कराने के लिये नानाखेड़ा थाने की पुलिस टीम घर से लाई थी। कार्रवाई पूरी होने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।