उज्जैन : पेट्रोल पंप लूटने से पहले पिस्टल व कट्टों के साथ पकड़ाये 4 बदमाश

दो फरार, 27 जुलाई को बडऩगर के रेस्टोरेंट संचालक को बदमाशों ने मारी थी गोली
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। लूट की योजना बनाने वाले बदमाशों को बडऩगर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा और उनके पास से पिस्टल, कट्टे व अन्य हथियारों सहित मोटर सायकल जब्त की है।
थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि 27 जुलाई को बडऩगर के रेस्टोरेंट संचालक आजम पर जिलाबदर बदमाश जुबैर, ईमरान निवासी बडऩगर ने रंजिश में गोली चलाकर चाकू मारे थे। आजम का अब भी इंदौर में उपचार जारी है। घटना के बाद से ही बडऩगर पुलिस द्वारा बदमाशों की तलाश की जा रही थी। मुखबिर से सूचना मिली कि जुबैर और साथी उज्जैन रोड स्थित पेट्रोल पम्प लूटने की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी की और जुबैर, सोनू दरबार निवासी खरसौद, इमरान, फिरोज को गिरफ्तार कर पिस्टल, दो राउण्ड, देशी कट्टा, चाकू, लोहे की राड व मिर्च पावडर बरामद किया है। इनके साथी भूरा और इकबाल बाइक से फरार हो गये।
टीआई मिश्रा के अनुसार जुबैर और ईमरान को पूर्व में जिलाबदर किया था और जिलाबदर के दौरान ही उन्होंने रेस्टोरेंट संचालक पर गोली चलाई थी। पकड़ाये बदमाशों से जब्त हुई बिना नंबर की मोटर सायकल रतलाम पासिंग है संभवत: यह बाइक चोरी की है।