Advertisement

उज्जैन : प्रतिबंध के बावजूद तेहरवीं कार्यक्रम करने का मामला

आयोजनकर्ता पर प्रकरण

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

धर्मशाला संचालक पर जुर्माना

उज्जैन। गोला मंडी क्षेत्र स्थित माहेश्वरी समाज की धर्मशाला में तेरहवीं का कार्यक्रम कर उसमें 200 लोगों को एकत्रित करने पर खाराकुआं पुलिस ने कार्यक्रम आयोजक पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है जबकि तहसीलदार द्वारा धर्मशाला संचालक पर जुर्माना और सील करने की कार्यवाही की गई।

Advertisement

टीआई जितेन्द्र भास्कर ने बताया कि निकास चौराहा निवासी मनीष यादव के दादा गोपीलाल यादव का निधन होने पर गुरुवार को माहेश्वरी धर्मशाला में तेरहवीं का कार्यक्रम रखा था। 200 लोग एकत्रित हो गये। खाराकुआं पुलिस टीम के अलावा निगम की टीम और तहसीलदार भी पहुंचे। लोगों को उनके घर रवाना करने के बाद कार्यक्रम आयोजक के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया जबकि तहसीलदार ने धर्मशाला सील करने के साथ दो हजार के जुर्माने की कार्यवाही की।

दुकान खोलकर साड़ी बेचना पड़ा भारी
सतीगेट स्थित शहनाई साड़ी की दुकान खोलकर व्यापारी द्वारा व्यवसाय कर कोरोना कफ्र्यू का उल्लंघन किया जा रहा था। दुकान संचालक के खिलाफ धारा 188 में प्रकरण दर्ज कर दुकान सील की गई है।

Advertisement

Related Articles