उज्जैन। बीमा क्षेत्र में एफडीआई सीमा बढ़ाने के विरोध में एलआईसी कर्मचारियों ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। एलआईसी कर्मचारी संघ के संयुक्त सचिव प्रशांत सोहले, उपाध्यक्ष अनिल कुरेल का कहना है कि केंद्र सरकार बीमा क्षेत्र में एफडीआई की सीमा 49 से 74 प्रतिशत करने जा रही है। साथ ही एलआईसी का आईपीओ लाने वाली है। सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी का निजीकरण करने की तैयारी की जा रही है। इससे आम लोगों के साथ ही कर्मचारियों का नुकसान होगा। रैली टावर से निकालकर कोठी पैलेस पहुंची,जहां ज्ञापन सौंपा गया।