उज्जैन : बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम लूटने से पहले 6 बदमाश पकड़ाए

किसी पर चाकूबाजी तो किसी पर है हफ्ता वसूली का केस दर्ज

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

उज्जैन। नगर निगम आगर रोड के सामने स्थित बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम लूटने से पहले चिमनगंज थाने की टीम ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके पास से हथियार बरामद किये।

पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रात 1.30 बजे बैंक ऑफ इंडिया अरविंद नगर शाखा के आसपास घेराबंदी कर यहां से गगन पिता राजेश यादव निवासी मंगल नगर, शादाब पिता रईस अंसारी निवासी झुग्गी झोपड़ी आगर रोड़, लोकेश उर्फ नमो दाहिमा पिता सीताराम निवासी चंद्रनगर, मो. असफाक पिता जाकीर निवासी तकिया मस्जिद, गोविंद पिता तुलसीराम निवासी मेलानिया और सोनू पिता लक्ष्मण निवासी मेलानिया राघवी को गिरफ्तार कर इनके पास से चाकू, टामी, सरिया आदि बरामद किये। पुलिस ने बताया कि सभी बदमाश एटीएम लूटने की योजना बना रहे थे।

advertisement

आदतन अपराधियों के थानों में दर्ज हैं रिकॉर्ड

पुलिस ने बताया कि पकड़ाये सारे बदमाश आदतन अपराधी हैं जिनके चिमनगंज सहित शहर के विभिन्न थानों में मारपीट, चाकूबाजी, अड़ीबाजी, हफ्तावसूली आदि के अपराध पूर्व से दर्ज हैं। इनके खिलाफ धारा 399, 402 के तहत केस दर्ज किया गया है।

advertisement

Related Articles

close