उज्जैन में आंधी तूफान के साथ जोरदार बारिश

ऐसी आंधी के साथ जोरदार बारिश कई वर्षों में नहीं देख
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
कई जगह पेड़ हुए धराशाई मकानों की चद्दर गिरी
उज्जैन शुक्रवार की शाम तेज आंधी और तूफान के बाद जोरदार बारिश हुई जिसके कारण कई जगह पेड़ धराशाई हो गए इसके अलावा मकानों की चद्दर गिर गई.
बारिश होने के साथ ही समूचे शहर मैं बिजली बंद हो गई जिसके कारण सभी जगह अंधेरा छा गया बताया जाता है कि मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी ने तेज बारिश और तूफान के कारण बिजली की सप्लाई रोक दी है फिलहाल उज्जैन शहर और आसपास का क्षेत्र अंधकार में डूबा हुआ है.
आगर रोड उन्हेल रोड मक्सी रोड सांवेर रोड बड़नगर रोड आदि पर कई पेड़ तेज आंधी और तूफान के कारण गिर गए हालांकि किसी प्रकार की जनहानि का समाचार नहीं है.मंगलनाथ और सिद्ध ना थ के बीच स्थापित एक गौशाला की चद्दर भी तेज आंधी के कारण गिर गई.
बुजुर्ग लोगों का कहना है कि उन्होंने पिछले 50 वर्षों में एसी तेज आंधी और तूफान के साथ बारिश नहीं देखी बारिश के कारण 1 घंटे में शहर की सड़कों पर पानी भर गया।
ढाबा रोड पर बरसों पुराने गूलर के पेड़ की एक शाखा तेज आंधी के कारण गिरकर नीचे बिजली के तार से अटक गई समीपस्थ ग्राम रलायता भोजा के आसपास भी पेड़ गिरने का समाचार है गांव में भी कुछ मकानों की चद्दर नीचे जा गिरी.