उज्जैन में ब्लैक फंगस: एम्फोटेरिसिन बी की किल्लत, कल नहीं आए इंजेक्शन, उसकी जगह मिला 300 रुपए कीमत वाला इंजेक्शन

By AV NEWS

इस इंजेक्शन से किडनी पर गिरा असर, जिनको कल इंजेक्शन लगे उनमे आज बढ़ा हुआ मिला क्रेटिनीन

उज्जैन। शहर में ब्लैक फंगस का उपचार जिला अस्पताल,आर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज, चेरीटेबल और निजी हॉस्पिटल्स में चल रहा है। जिला प्रशासन द्वारा एम्फोटेरेसिन-बी इंजेक्शन का इंतजाम ड्रग इंस्पेक्टर के माध्यम से करवाया जा रहा है। संबंधित हॉस्पिटल्स के मेडिकल स्टोर्स पर तथा जिला अस्पताल के इंजेक्शन ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा तय मेडिकल स्टोर्स पर मिले ऐसी व्यवस्था की गई है। लेकिन शनिवार को यह इंजेक्शन उज्जैन नहीं आए। जो स्टॉकिस्ट माल लेने इंदौर गया, उसे वहां पर 300 रुपए कीमत का इंजेक्शन मिला, जो कि जानकारी के अनुसार पूरी तरह से एम्फोटेरेसिन-बी के कंपोनेंटवाला नहीं था लेकिन उसमें कुछ ड्रग एंटी फंगल थे। इसके चलते उक्त इंजेक्शन कुछ हॉस्पिटल्स में पहुंचवाए गए और वहां भर्ती मरीजों को लगाए गए। जिन मरीजों को यह जानकारी थी कि उक्त 300 रुपए वाला इंजेक्शन लगाने से किडनी पर असर गिरेगा और क्रेटिनीन बढ़ जाएगा उन मरीजों ने इंजेक्शन नहीं लगवाए। सूत्रों का दावा है की जिन मरीजों ने यह इंजेक्शन लगवाए उनका क्रेटिनीन आज बढ़ा हुआ आया।

इनका कहना है

डॉ.सुधाकर वैद्य ने कहा शनिवार को एम्फोटेरेसिन-बी नहीं आया। वहीं 300 रुपए कीमत वाला इंजेक्शन आया, जिसे मरीजों को लगाया गया। उनका क्रेटिनीन आज बढ़ा हुआ मिला। उक्त इंजेक्शन लगाने पर यही होता है। इसीलिए अवॉइड करते हैं। कल कोई विकल्प नहीं था, इसलिए लगाया होगा।

Share This Article