उज्जैन में भी गाय के बछड़े में दिखे लंपी वायरस जैसे लक्षण, टीम पहुंची मौके पर
खाचरौद, महिदपुर, तराना तहसीलों में गायों में मिले लक्षण
उज्जैन।इन दिनों गौवंश में लंपी वायरस बीमारी का प्रकोप फैला हुआ है। लगातार गायें इसकी चपेट में आ रही हैं। उज्जैन जिले में सबसे पहले खाचरौद में गायों में इस बीमारी के लक्षण दिखाई दिए थे। इसके बाद अन्य तहसीलों में भी यह बीमारी धीरे-धीरे फैल रही हैं।
आज सुबह शिप्रा विहार क्षेत्र में एक गाय के बछड़े में इस बीमारी के लक्षण दिखाई दिए। इसकी सूचना पशु पालन एवं डेयरी विभाग के उपसंचालक डॉ. एमएम परमार को दी गई। डॉ. परमार ने तत्काल क्षेत्र में पशु चिकित्सक टीम को भेजा गया है।
उल्लेखनीय है कि जिले में खाचरौद, महिदपुर, तराना और घट्टिया तहसील में गौवंश में लंपी वायरस के लक्षण मिले। जिले में पशु चिकित्सा विभाग ने टीम का गठन किया है, जो सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच रही हैं। इस बीमारी से अब तक 10से अधिक गायों की मौत हो चुकी हैं।