उज्जैन : यात्री का ट्रेन में बैग चोरी, पुलिसकर्मी बोले- पहले बिल की कॉपी लाओ…

By AV NEWS

उज्जैन। जयपुर भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस से यात्री का बैग चोरी हो गया जिसमें रुपये, मोबाइल आदि सामान रखा था। युवक रिपोर्ट दर्ज कराने जीआरपी गया। पुलिस ने कहा पहले मोबाइल बिल की कॉपी लाओ फिर रिपोर्ट लिखेंगे।

नीलेश पिता प्रहलाद निवासी पीथमपुर परिवार के साथ जयपुर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस में जयपुर से उज्जैन के लिये स्लिपर कोच में यात्रा कर रहा था। रतलाम से उज्जैन के बीच अज्ञात बदमाश ने उसका बैग चोरी कर लिया। जिसमें 75 हजार रुपये का आईफोन, एक हजार रुपये नकद सहित अन्य सामान रखा था।

नीलेश सुबह ट्रेन से उतरकर जीआरपी थाने रिपोर्ट लिखाने पहुंचा। यहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने रिपोर्ट लिखने से पहले उससे मोबाइल बिल की कॉपी मांगी और कहा कॉपी मिलने के बाद रिपोर्ट लिखेंगे। नीलेश ने बताया कि मोबाइल में बिल की कॉपी व्हाट्एप पर देने को पुलिस ने मान्य नहीं किया इस कारण उसकी इंदौर जाने के लिये ट्रेन भी छोडऩा पड़ी।

Share This Article