उज्जैन : यूनिवर्सिटी की अतिथि शिक्षक से एलडीसी ने की एक लाख रुपए की धोखाधड़ी

प्रायवेट नर्सिंग कॉलेज खोलने के नाम पर उधार लिये थे रुपये

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

उज्जैन। विक्रम यूनिवर्सिटी की अतिथि शिक्षक के साथ यहीं के एलडीसी ने कॉलेज खोलने का झांसा देकर एक लाख रुपये की धोखाधड़ी की जिसकी रिपोर्ट खाराकुआं थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने बताया कि डॉ. कायनात तवर पिता मो. शफीक निवासी फतेह मस्जिद के सामने तोपखाना विक्रम यूनिवर्सिटी में वाग्देवी भवन वाणिज्य अध्ययनशाला में 10 वर्षों से अतिथि शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं।

उनका विश्वविद्यालय में एलडीसी मुगीज एहमद पिता कादर खान निवासी आदर्श नगर नागझिरी से भी परिचय था। मुगीज ने 2 जुलाई 2021 को प्रायवेट नर्सिंग कॉलेज खोलने के नाम पर डॉ. कायनात तवर से एक लाख रुपये लिये, बाद में रुपये वापस मांगने पर आनाकानी करने लगा। कायनात ने थाने में मुगीज के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज कराया।

advertisement

देर रात चौबीस खंबा के पास चाकूबाजी

उज्जैन। बीती रात चौबीस खंबा के पास युवक को दोस्त ने ही चाकू मारकर घायल कर दिया। महाकाल पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि वैभव पिता विजय गेहलोत 18 वर्ष निवासी बहादुरगंज देर रात चौबीस खंबा दोस्त के पास गया था जहां अलीम खान निवासी दमदमा ने उसे दोस्त से बात करने पर चाकू मारकर घायल कर दिया।

advertisement

Related Articles

close