Advertisement

उज्जैन समेत 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मध्यप्रदेश में फिलहाल तीन सिस्टम बारिश करा रहे हैं। भोपाल में रविवार सुबह बूंदाबांदी हुई। इससे पहले रात में तेज पानी गिरा। अगले 24 घंटे के लिए उज्जैन, रतलाम, सागर, छिंदवाड़ा समेत 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और बाकी जिलों में हल्की से तेज बारिश होने के आसार हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि उत्तरी छत्तीसगढ़ के ऊपर सिस्टम एक्टिव है। ट्रफ लाइन भी दक्षिण की तरफ शिफ्ट हुई है। यह ग्वालियर, दतिया, सतना होते हुए पूर्व उत्तर भारत की ओर जा रही है।

पश्चिम-उत्तर मध्यप्रदेश के राजस्थान से लगे हिस्से में साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है। दक्षिण-पश्चिमी हवाएं इंदौर-उज्जैन संभाग में, जबकि पूर्वी हवाएं भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, सागर, शहडोल, रीवा में चल रही हैं। इन वजहों से बारिश हो रही है। अगले 24 घंटे बाद सिस्टम कमजोर होने लगेगा।

Advertisement

Advertisement

Related Articles