Advertisement

उज्जैन सहित कई शहरों में बंद…

तीर्थ श्री सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित करने का व्यापक विरोध….

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन सहित कई शहरों में बंद…

बंद सफल… कई संगठनों से मिला समर्थन, रैली निकली

Advertisement

उज्जैन। झारखंड स्थित जैन समाज के शाश्वत तीर्थ श्री सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में जैन समाज द्वारा बंद का आह्वान किया गया गया था।

उज्जैन के साथ ही प्रदेश के कई शहरों में बंद का असर देखा गया है। अधिकांश शहरों में जैन समाज के आग्रह पर विभिन्न संस्थान और संगठनों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया था। बुधवार को बंद के चलते उज्जैन, इंदौर, भोपाल, धार, रतलाम, झाबुआ में बंद रहा।

Advertisement

उज्जैन में बंद के लिए सुबह से जैन समाजजनों के अलग-अलग समूहों ने अन्य प्रतिष्ठान संचालकों से भी अपना कारोबार बंद रखने अनुरोध किया। जैन समाज द्वारा उज्जैन बंद के आह्वान को होलसेल दवा बाजार, होलसेल कपड़ा बाजार, विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट, अनाज मंडी, चिमनगंज मंडी, होलसेल किराना व्यवसाय एवं अन्य व्यापारी एसोसिएशनों द्वारा भी समर्थन दिया जा रहा है।

श्री सम्मेद शिखर जी को सोरेन सरकार द्वारा पर्यटन स्थल घोषित किए जाने के विरोध में बुधवार को सभी समाजजन अपना व्यापार, कारोबार, प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध जताया। 22 दिसंबर को उज्जैन में विशाल मौन रैली निकलेगी।

बंद सफल… कई संगठनों से मिला समर्थन, रैली निकली

उज्जैन।झारखंड स्थित जैन धर्म के प्रमुख तीर्थ श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने के विरोध में उज्जैन के सकल जैन समाजजन ने अपना व्यापार/कारोबार/ प्रतिष्ठान बंद रखा है और सरकार के निर्णय का विरोध कर रहे हैं। शहर के कई संगठन, समाजों, व्यापारिक संगठनों ने बंद को समर्थन दिया है। रैली निकालकर नारेबाजी कर बंद का आव्हान किया जा रहा है।

सुबह खाराकुआं में सकल जैन समाजजन एकत्रित हुए। इसके बाद वाहन रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए बंद का आव्हान करने निकले। रैली खाराकुआं से छत्रीचौक, सतीगेट, कंठाल होते हुए वीडी मार्केट पहुंची। इसके बाद वाहन रैली चामुंडा माता चौराहा होकर फ्रीगंज में टॉवर चौक पहुंची। दोपहर 1 बजे समस्त समाजजन, एवं समस्त व्यापारी एसोसिएशन के साथ मिलकर ज्ञापन देंगे।

मंडी बंद, अन्य बाजारों में असर

बंद को अनेक संस्थाओं एवं व्यापारी एसोसिएशन से समर्थन प्राप्त हुआ है। रैली निकालकर और बैनर के साथ दुकानों को बंद करने का आव्हान समाजजन कर रहे हैं। सकल जैन समाज द्वारा किए गए बंद के आह्वान के चलते बुधवार को कृषि उपज मंडी में नीलामी कार्य बंद हैं।

विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट, दौलतगंज होलसेल किराना बाजार, पटनी बाजार, लखेरवाड़ी, फ्रीगंज क्षेत्र सहित अन्य प्रमुख बाजारों में भी बंद का असर देखा गया। सोशल मीडिया सहित विभिन्न माध्यमों से समाजजनों के बीच बंद का आह्वान किया गया।

कल निकालेंगे मौन रैली

22 दिसंबर को नयापुरा से सुबह 9 बजे सकल जैन समाज की अगुवाई में मौन रैली निकलेगी जो केडी गेट, अब्दालपुरा, निकास चौराहा बड़ा सराफा होते हुए छत्री चौक पहुंचेगी।

प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। श्री सिद्धचक्र केसरियानाथ महातीर्थ खाराकुआ पर सकल श्वेतांबर जैन समाज की बैठक हुई। इसमें समाजजनों ने कहा कि करोड़ों लोगों की आस्था के केंद्र शाश्वत श्री सम्मेद शिखर तीर्थ के पहाड़ों को पर्यटन स्थल घोषित करने से वहां कई तरह की गतिविधियां संचालित होगी।

Related Articles